शाहपुर नगर पंचायत के सभागार में गुरुवार को सशक्त स्थाई समिति की बैठक नंप मुख्य पार्षद जुगनू देवी की अध्यक्षता बैठक हुई। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी मो नेशात आलम मौजूद रहे।सदस्यो ने गत् बैठक की संपुष्टि,सामग्री क्रय,स्टीट लाइट, हाई मास्ट लाइट पर चर्चा की। साथ ही सर्व जांच कर स्टीट लगाने की बात बताई गई है। बैठक में उप मुख्य पार्षद झूनिया देवी, पार्षद संजय च