मोहनिया: बम्हौर खास में दो दिनों से घूम रहे एक मुख बधिर को स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 ने थाने पहुंचाया
Mohania, Kaimur | Oct 30, 2025 मोहनिया थाना क्षेत्र के बम्हौर खास गांव में पिछले दो दिनों से घूम रहे एक मुख बधिर व्यक्ति को स्थानीय लोगों की सूचना पर गुरुवार की दोपहर 3:30PM बजे पहुंची डायल 112 की टीम ने मोहनिया थाने ले आई,जो अपना नाम पता भी नहीं लिख पा रहा है मोहनिया थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने फोन पर कहा कि अगर पहचान हो सके तो स्थानीय मोहनिया थाने से संपर्क करें।