टाटीझरिया: टाटीझरिया के मुरूमातु में छठ पूजा के लिए सूप-दउरा को अंतिम रूप देने में जुटे तुरी परिवार
भगवान भास्कर को छठ पूजा में जिस सूप से अर्घ्य दिया जाता है, उस सूप को बनाने वाले तुरी जाति के लोग इनदिनों दिन-रात काम कर रहे हैं। गांवों में बसने वाले तुरी समुदाय के लोग पारंपरिक तौर पर सूप और दउरा बनाते हैं। हालांकि उनकी आमदनी कम हुई है, लेकिन छठ जैसे महापर्व को लेकर इसकी महत्ता को देखते हुए मुरूमातु के तकरीबन हर परिवार सूप-दउरा निर्माण में लगे हुए हैं।