अररिया: नरपतगंज के बेला में जमीनी विवाद के चलते एक महिला की हत्या, शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया सदर अस्पताल
Araria, Araria | Mar 16, 2025 नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बसमतिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला पंचायत में जमीन विवाद को लेकर एक महिला कि हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं मृत महिला कि पहचाना बेला वार्ड संख्या 06 निवासी रामशंकर उराव की 55 वर्षीय पत्नी हिरिया देवी के रूप में की जा रही है।