मंझनपुर: मंझनपुर में गैस सिलेंडर की किल्लत, लोगों ने बताया- सुबह से शाम तक एजेंसी में लगानी पड़ती है लाइन, हो रही ओवरराइटिंग
गुरुवार की दूसरी पहर मंझनपुर की गैस सिलेंडर एजेंसी के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली है।सैकड़ों लोग खाली सिलेंडर के साथ जमा थे जो नया सिलेंडर लेने पहुंचे थे।यहां मौजूद दीपक ने बताया कि यह सिलसिला 15 दिनों से चल रहा।कहा- सुबह से शाम तक लाइन लगाने पर भी सिलेंडर नहीं मिल रहा है।एजेंसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे लिया जा रहा है।