चारामा: भिलाई में रामायण सम्मेलन में पहुँचीं विधायक सावित्री मंडावी, पंडवानी कथा का लिया आनंद
Charama, Kanker | Sep 29, 2025 सोमवार की शाम 6 बजे चारामा क्षेत्र के भिलाई में आयोजित त्रि-दिवसीय भव्य संगीतमय रामायण सम्मेलन का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र की विधायक सावित्री मण्डावी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। सम्मेलन में उन्होंने “जय माँ कंकालिन” पंडवानी कथा का रसपान किया और उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ इस भक्ति वातावरण का आनंद उठाया।