मोहखेड़: ग्रामीण अंचलों से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे ग्रामीण, गंभीर मरीज़ रेफर, महापौर शामिल
आज दिन बुधवार 10 दिसंबर 2:00 बजेमोहखेड़ के अंतर्गत सांवरी के ग्राम हीरावाडी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन उपस्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। शिविर का शुभारंभ महापौर विक्रम अहके द्वारा किया गया। शिविर के दौरान कुल 540 ग्रामीणों ने अपना पंजीयन कराया सभी मरीजों का उपचार कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। जांच के दौरान मिले 04 गंभीर मरीजों।