लखनौर: लौफा गांव में चित्रगुप्त महाराज की पूजा में कलम ₹35011 में नीलाम हुई
लखनौर प्रखंड के लौफा बाजार स्थित चित्रगुप्त भगवान मंदिर परिसर में रविवार को पूजा की चांदी के कलम की नीलामी 35011 रुपये में हुई। नीलामी कार्यक्रम की अध्यक्षता चित्रांश परिवार के अध्यक्ष राजेंद्र लाल दास नवल ने की। कलम की नीलामी में 51 बार बोली लगाई गई।