टिब्बी: मेहरवाला गांव की मुक्ता व योगेश ने मैराथन-2025 में ज़िले में पाया पहला स्थान, गांव में खुशी की लहर
टिब्बी क्षेत्र के मेहर वाला गांव की एथलीट खिलाड़ी बेटी युक्ता पुत्री राजेंद्र कुमार इंदलिया ने रविवार को शहीद ए आज़म ओपन मैराथन-2025 की 5 किमी. दौड़ में ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त पर 21 हजार रुपए का खिताब जीता है। तथा अंडर 16 में छात्र योगेश पुत्र पूर्ण राम बामणिया ने 5 किमी. दौड़ में ने ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया और 5100 रुपए का खिताब जीता।