गोरखपुर शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे तिवारीपुर थाना क्षेत्र के घसीकटरा चौराहे पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब इलाके का ही रहने वाला 24 वर्षीय युवक अचानक बिजली के पोल पर चढ़ गया। युवक ऊपर लगे लोहे के एंगल पर बैठ गया। उसे देखकर चौराहे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।लोग लगातार युवक को नीचे उतरने के लिए समझाते रहे, लेकिन वह किसी की बात नहीं सुन रहा था।