चक्रधरपुर: दुर्गा पूजा को लेकर एसडीओ व डीएसपी ने कपड़ा पट्टी, शीतला मंदिर सहित अन्य क्षेत्रों का लिया जायजा
दुर्गा पूजा को लेकर बुधवार शाम पांच बजे एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी, डीएसपी शिवम प्रकाश ने चक्रधरपुर शहर के कपड़ा पट्टी,शीतला मंदिर व अन्य क्षेत्रों ने बन रहे दुर्गा पूजा पंडाल का जायजा लिया। इस दौरान एसडीओ व डीएसपी ने पंडाल तक श्रद्धालुओं के पहुंचने के रास्ते,साफ सफाई की व्यवस्था इत्यादि को लेकर अधिकारियों व पूजा कमेटी के सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिए।