शमशाबाद: शमशाबाद के बरूआखार में करंट लगने से व्यक्ति की मौत, पुलिस ने मर्ग कायम किया
शमशाबाद के ग्राम बरुआखार में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक कृषि कार्य में जुटा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शमशाबाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।