खागा: पुलिस लाइन सभागार में ASP ने 4218098 के खोए हुए 134 मोबाइल पीड़ितों को वापस कर चेहरों पर मुस्कान लाई
Khaga, Fatehpur | Jan 10, 2026 फ़तेहपुर जिले में खोए हुए 42,18,098 रुपये के 134 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद कर पीड़ितों को आज ASP ने वापस कर लोगो के चेहरों में मुस्कान लाई। ASP ने बताया कि सर्विलांस की मदद से लोगो के खोए हुए मोबाइलों को बरामद कर लौटाया गया है। इन सभी मोबाइलों की कीमत 1418098 रुपये है। आज पुलिस लाइन सभागार में सभी को बुलाकर मोबाइल डजिये गए है