कर्वी: जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की लगातार मांगों का लिया संज्ञान, पाठा के गांव रुक्मा खुर्द में चालू हो रहा पशु अस्पताल
रुखमा खुर्द गांव के नि0 अधिवक्ता प्रखर पटेल व समाजसेवी मुकेश कुमार की अगुवाई में ,2 दर्जन ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपा था, DM के तबादले के बाद 25 नवम्बर को ,वर्तमान DM पुलकित गर्ग को भी ज्ञापन सौपा गया है। जिहां उन्होंने मामले का संज्ञान लेकर पशु अस्पताल के संचालन के लिए भावन व परिसर की साफसफाई के आदेश दिए,और शनिवार सुबह 11 बजे से साफसफाई का काम शुरू हुआ है।