कर्वी: कोतवाली कर्वी पुलिस ने न्यायालय को धोखा देकर एक से अधिक अभियुक्तों का जमानतदार बने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
उ0नि0 यदुवीर सिंह चौकी प्रभारी सीतापुर ने सूचना दी गयी कि अभियुक्त बसन्तलाल नि0 डिलौरा थाना कर्वी शातिर अपराधियों से साठ-गाठ कर एक ही खतौनी से कई अभियुक्तों कि जमानत लेकर न्यायालय को धोखा देने वाले धारा 229,233,237,246,318(2),318(4),338,336(3),340(2)BNS के अभियुक्त कोमुखबिर की सूचना पर आज गुरुवार सुबह 11 बजे अभियुक्त डिलौरा सीतापुर से गिरफ्तार किया गया।