खोया हुआ मोबाइल मिलने पर एक व्यक्ति के चेहरे पर लौटी खुशी।जिस पर पुलिस का आभार जताया है। जानकारी के अनुसार पत्रकार बंटी कोठारी को एक मोबाइल सड़क पर पड़ा हुआ मिला।बंटी भाई द्वारा वह मोबाइल धरियावद थानाधिकारी सीआई हजारी लाल मीणा को सुपुर्द किया। जिसकी जांच होने पर एक व्यक्ति ने उक्त नंबर पर कॉल करने पर उसने अपना नाम लक्ष्मण पिता जीवन जाति जोगी मुनिया बताया।