हरिपुर: धवाला के पास सनोट में रात भर नाली में फंसी गाय को फायर ब्रिगेड की टीम ने निकाला बाहर
Haripur, Kangra | Sep 19, 2025 शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत धवाला के पास सनोट में कल देर रात एक गाय पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई गई गहरी नाली में फंस गई तथा गाय पूरी रात नाली में ही फंसी रही। वहीं जब सुबह ग्रामीणों ने गाय को देखा तो तुरंत पंचायत प्रधान को सूचना दी।मौके पर फायर ब्रिगेड देहरा को बुलाया गया तथा काफी मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित नाली से बाहर निकल गया।