भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के चौरा गांव निवासी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के महोली खेड़ा गांव निवासी बालिस्टर सिंह 44 काफ़ी समय से चौरा स्थित उनकी दूध डेयरी में काम करता था। बुधवार देर शाम करीब 7 बजे हाईवे पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। एंबुलेंस से उसे सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।