पांगणा: करसोग विधानसभा क्षेत्र का सबसे ऊंचाई पर स्थित है महोग पोलिंग बूथ, एसडीएम करसोग राजकुमार ने दी जानकारी
Pangna, Mandi | Apr 14, 2024 रविवार को एसडीएम राजकुमार ने बताया कि करस़ोग का महोग पोलिंग बूथ सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है, जिसकी ऊंचाई 6500 फुट के करीब दर्ज है तथा सबसे कम ऊंचाई पर ततापानी पोलिंग बूथ है जहां की ऊंचाई लगभग 2400 फुट है।इन्होंने बताया कि करस़ोग के 1390 मतदाता दिव्यांग है तथा उनके मतदान को लेकर भी हर संभव सहयोग किया जा रहा है उसको लेकर भी प्रक्रिया अम्ल लाई जा रही है।