खरगौन: प्रेमनगर बलवाड़ी में तेज हवा और आंधी के कारण बिजली गुल, ग्रामीण परेशान
गांव के अरविंद पाटीदार, मनीष यादव, ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रेम नगर स्थित विद्युत ग्रीड से ग्राम खेड़ी तक पहुंच रही विद्युत लाईन के मार्ग में जगह- जगह बड़े- बड़े पेड है। वर्तमान में रोजाना चल रही हवा- आंधी के चलते इन पेड़ों की टहनियों में उलझकर विद्युत तार टूट रहे है। इससे गांव में तो अंधेरा हो रहा साथ ही करंट दौड़ रहे तारों के टुटने से करंट फैलने की आशंका