जयपुर: जयपुर के रिहायशी इलाके में लेपर्ड का मूवमेंट लगातार बढ़ता जा रहा है, अब शहर के पॉश इलाके दुर्गापुर में लेपर्ड देखा गया
Jaipur, Jaipur | Nov 8, 2025 8 नवंबर दिन शनिवार शाम 4:00 बजे लेपर्ड का मूवमेंट काफी देर तक एरिया में रहा इस दौरान पूर्व भाजपा सांसद के घर के पास उसकी गुर्राहट भी सुनाई गई। शहर में लेपर्ड का मूवमेंट बढ़ाने से लोगों में दहशत ।लेपर्ड दुर्गापुर स्थित लाल बहादुर कॉलोनी में शुक्रवार रात करीब 2:00 बजे लेपर्ड घूमता नजर आया था ।लोगों का कहना था कि देर रात तेज अजीब सी आवाज सुनाई दी थी।