कोरिया जिले के सभी ग्राम पंचायत में तकनीक का बेहतर उपयोग कर अत्याधुनिक तरीके से गांव के विकास का मास्टर प्लान बनाया जा रहा है इसके लिए युक्त धारा पोर्टल पर गांव में मैपिंग के साथ उसे गांव में आम नागरिकों की मांगों के अनुसार कार्यों का चिनांकन किया जा रहा है ग्रामीण विकास को अधिक प्रभावी पारदर्शी दुर्गा में परिणाम मूलक बनाए जाने के लिए अभिनव प्रयोगकिया जा रहा