ताल: जोगणिया माता मंदिर स्थित चंबल नदी में डूबे श्रद्धालु का शव 24 घंटे बाद मिला
Tal, Ratlam | Sep 15, 2025 बरखेड़ा कला थाना क्षेत्र में स्थित मां जोगणिया माता मंदिर के पास चंबल नदी के कुंड में डूबने से 30 वर्षीय श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है, जो पद्मामा खेड़ी, तहसील घट्टिया का निवासी था।घटना रविवार शाम करीब 6 बजे हुई। राहुल मंदिर में दर्शन के लिए आए थे, तभी वह नदी में गिर गए।सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी,एनडीईआरएफ की टीम पहुंची।