कटनी नगर: पितृदेव तुल्य पूर्वजों की याद में नदीपार मुक्तिधाम में पौधारोपण कर किया गया सम्मान
पितृ-पक्ष ,पूर्वजों के प्रति श्रद्धा होने का काल है,ऐसी मान्यता है,इन पन्द्रह दिनों तक हमारे पूर्वज,गोलोक पर विचरण करते हुए के लिए स्वर्ग लोक से इस धरा पर हमारे पितृदेव पूर्वजो का आगमन होता है।इस अवसर सर्वधर्म जनसेवा समिति के तत्वावधान मे समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने शुक्रवार शाम 4 बजे बताया कि मुक्तिधाम मे पौधारोपण कार्य किया गया।