होलिका दहन की जमीन के सम्बन्ध में पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने रामगढ़ उपायुक्त को एक आवेदन दिया है आवेदन में उन्होंने लिखते हुए कहा कि आज के अखबार "दैनिक जागरण में एक समाचार देखने को मिला जिसमें अंचल अधिकारी ने 26 दिसम्बर 2025 को एस०डी०ओ को अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि लोहार टोला स्थित खाता 130 प्लॉट संख्या 411 कुल रकबा 0.97 एकड़ ऑनलाइन पंजी-2 के पृष्ठ संख्