पुरोला: रामा वार्ड से जिला पंचायत सीट पर दीपक बिजल्वाण हुए विजयी
उत्तरकाशी जिले की जिला पंचायत की सबसे हॉट सीट रामा वार्ड पर दीपक बिजल्वाण ने भारी मतों से जीत दर्ज की। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण ने 1314 मतों से जीत हासिल की। दीपक बिजल्वाण की जीत से उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला।