जशपुर: जशपुर जिले में नगरीय निकायों में कार्य न करने वाले ठेकेदारों पर कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश
कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभाकक्ष में नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने काम ना करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए ।