जिले के ग्राम सिंघरी, तहसील प्रतापपुर में निर्माणाधीन सिंघरी डायवर्सन योजना के डुबान क्षेत्र हेतु भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही भूमि अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार (सामाजिक प्रभाव आकलन, सहमति एवं जनसुनवाई) नियम 2016 के तहत सामाजिक समाघात निर्धारण अध्ययन दल द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव की गठित विशेषज्ञ दल द्वारा जांच ।