गोंडा: रघुकुल विद्यापीठ में पूर्व WFI चीफ बृजभूषण सिंह और BJP MLC अवधेश सिंह ने केक काटकर भारत के प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया
Gonda, Gonda | Sep 17, 2025 रघुकुल विद्यापीठ में बुधवार दोपहर 12 बजे छात्र और छात्रों के बीच देश प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी का पूर्व WFI चीफ बृजभूषणशरण सिंह और गोंडा बलरामपुर BJP एमएलसी अवधेशसिंह ने ड्राई फ्रूट का केक काटकर उत्साह पूर्वक जन्मदिवस मनाया है,अयोध्या के साधुसंतों ने केक काटकर बच्चों को खिलाया है,कार्यक्रम के दौरान BJP MLA प्रतीकभूषणसिंह और जिलापंचायतअध्यक्ष भी मौजूद थे।