ग्वालियर की अरनव कॉलोनी में फटी पानी की मेन लाइन, तेज धमाके से दहले लोग ग्वालियर की अरनव ग्रीन सिटी कॉलोनी में शनिवार अलसुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब तेज आवाज के साथ पानी की मुख्य लाइन फट गई। अचानक हुए धमाके से लोग दहशत में आ गए और कई रहवासियों को लगा जैसे भूकंप आ गया हो।