तिंवरी: ओसियां विधानसभा क्षेत्र में पंचायत पुनर्गठन: ओसियां, तिंवरी व बावड़ी बनी तीन नई पंचायत समितियां
राजस्थान सरकार द्वारा जारी पंचायत पुनर्गठन के नोटिफिकेशन में ओसियां विस क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया गया है। क्षेत्र की पुरानी 3 पंचायत समितियों—ओसियां, तिंवरी और बावड़ी को पुनर्गठित करते हुए अब कुल 6 पंचायत समितियां बना दी गई हैं।सरकारी पुनर्गठन के तहत सामराऊ,हतुंडी और उम्मेदनगर को नई पंचायत समितियों के रूप में गठित किया गया है।अब कुल 6 पंचायत समितियां है।