डीग: डीग में कट्टे की नोक पर लूट का प्रयास, व्यापारी पिता-पुत्र बाल-बाल बचे, शोर मचाने पर फरार हुए नकाबपोश बदमाश
शहर के पुरानी डीग क्षेत्र में सोमवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब दो नकाबपोश बदमाशों ने किराना व्यापारी पिता-पुत्र को कट्टे की नोक पर लूटने का प्रयास किया। पीड़ितों के शोर मचाने पर बदमाश मौके से फरार हो गए। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है।