बबेरू: ममसी खुर्द में PDA जन चौपाल साइकिल यात्रा का स्वागत झंडी दिखाकर जिला पंचायत सदस्य रजनी यादव ने किया, यात्रा रवाना
Baberu, Banda | Nov 6, 2025 बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत बबेरू विधानसभा क्षेत्र के ममसी खुर्द गांव का है। जहां आज गुरुवार की दोपहर करीब 3:00 बजे पीडीए जन चौपाल एवं साइकिल यात्रा ममसी खुर्द गांव में पहुंची, जिसमें साइकिल यात्रा का बांदा जिला पंचायत सदस्य रजनी यादव ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया है और कहा कि आने वाली 2027 के चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनना है।