नारायणगंज: ग्राम भा में बाइक पर सवार तीन लोग गिरे, एक गंभीर, जबलपुर रेफर, दो घायल
एक बाईक में तीन सवार अनियंत्रित होकर गिरे, एक गंभीर एक जबलपुर रैफर, दो घायल, सीएचसी नारायणगंज में चल रहा उपचार, ग्राम भावल की घटना तीन नबंवर सोमवार को दोपहर 1.30 बजे नेशनल हाईवे 30 नारायणगंज के ग्राम भावल में तीन युवक हादसे का शिकार हो गए। तीनों युवक एक बाईक में सवार होकर नारायणगंज चिरईडोंगरी से ग्राम भावल की ओर आ रहे थे। बाईक में सवार युवकों में जितेन्द्र