पन्ना: गुन्नौर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में तीन बच्चों की माँ की जहर खाने से मौत
Panna, Panna | Nov 29, 2025 पन्ना ज़िले के गुन्नौर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच एक मामूली कहासुनी ने एक बड़ा और दर्दनाक रूप ले लिया। गुन्नौर निवासी राखी रैकवार (24),वर्ष तीन मासूम बच्चों की माँ, ने विवाद के बाद ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।