शाहनगर: मोहदरा क्षेत्र के ग्राम सिगवारा वन बीट पर वन विभाग आदिवासियों के वन अधिकारों का अतिक्रमण हटा रहा है
बिगत दो-तीन दिन से जीसीबी मशीन लेकर महोदरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिगवारा वन बीट पर आदिवासी किसानों के खेत में जेसीबी मशीन चलाकर 5 फीट गहरी नाली (टीच) नहर की तरह खोद कर किसानों का अतिक्रमण हटाया जा रहा है