चरखी दादरी: सांजरवास के पास पिकअप पलटने से पांच प्रवासी श्रमिक घायल, चार को किया रेफर
च.दादरी-रोहतक रोड पर गांव सांजरवास के समीप मंगलवार को प्रवासी श्रमिकों से भरा एक पिकअप डाला पलट गया। जिससे पिकअप सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने बौंद कलां सीएचसी पहुंचाया। वहां से चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दादरी सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। पिकअप में बच्चों सहित 15 से अधिक लोग सवार थे ।