अमौर: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम
Amour, Purnia | Jul 30, 2025 अमौर थाना क्षेत्र में रविवार की रात सड़क हादसे में गंभीर रूप घायल हुए एक बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक वाइक सवार युवक मो दानिश उम्र 28 वर्ष पिता मो नैय्यर साकिन मैत्रा, थाना अमौर, जिला पूर्णिया का निवासी बताया गया है। मृतक परिजनो ने बताया कि मो दानिश रविवार देर संध्या अपनी अपाची बाइक से समान लेने गेरूआ चौक जा रहे थे।