कोटा: ग्राम मनपहरी में विधायक अटल श्रीवास्तव ने हाई स्कूल की छात्राओं को वितरित की निशुल्क साइकिलें
Kota, Bilaspur | Sep 15, 2025 कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ग्राम मनपहरी के शासकीय हाई स्कूल की छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित किए। उन्होंने कहां की शिक्षा जीवन को नई दिशा देने का सबसे सशक्त माध्यम है।उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब उन्हें विद्यालय आने-जाने में कठिनाई नहीं होगी समय की बचत होगी और पढ़ाई में और बेहतर परिणाम सामने आएंगे।