मनासा: मनासा सहित ग्रामीण अंचल में तेज आंधी-तूफान से कई पेड़ गिरे, वाहनों को नुकसान, गांव की बिजली गुल
Manasa, Neemuch | May 28, 2025 बुधवार देर शाम 5 बजे बाद मनासा सहित ग्रामीण अंचल में चली तेज आंधी-तूफान के कारण कई पेड़ गिर गए जिससे कई वाहनों को नुकसान हुआ।तेज हवाओं और बारिश के कारण सड़कों पर जाम लग गया और बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई,ग्राम पंचायत चपलाना में सहकारी सोसायटी में आंधी-तूफान के कारण कई बड़े पेड़ टूट गए और उखड़ गए जिससे परिसर में खड़े वाहनों नुकसान पहुंचा।