बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में 14वाँ अहल्या गौतम महोत्सव 9 से 11 जनवरी तक अहल्या स्थान, कमतौल अहियारी (जाले प्रखंड) में भव्य रूप से आयोजित होगा।महोत्सव का उद्देश्य अहल्योद्धार प्रसंग और भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा को जन-जन तक पहुँचाना है। इस दौरान भक्ति, लोक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी,