कुंडम: चौरई खुर्द में बाइक सवार ने घर के सामने काम कर रही महिला को टक्कर मारकर किया घायल, मामला दर्ज
कुंडम थाने मे अंशु गोस्वामी नीवासी चौरई खुर्द ने सोमवार सुबह 10 बजे के करीब रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसका घर चौरई खुर्द मे सड़क किनारे है।जहा 6 अक्टूबर को उसकी माँ गायत्री गोस्वामी बाहर काम कर रही थी।पीछे से तेज राफ्तार बाइक चालक ने उन्हेंटक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल किया और भाग निकला।उसने अपनी मां को इलाज के अस्प्ताल में भर्ती किया था।पुलिस ने मामला दर्ज किया।