अकबरपुर: 90 करोड़ 19 लाख की लागत से अंबेडकरनगर में टांडा-रायबरेली समेत 3 सड़कों का होगा चौड़ीकरण
90 करोड़ 19 लाख की लागत से 3 सड़कों का होगा विस्तार, सोमवार को शाम 4:00 बजे करीब भाजपा एमएलसी डॉ हरिओम पांडे ने बताया कि प्रस्ताव पर शासन ने स्वीकृति प्रदान की है अंबेडकरनगर में टांडा-रायबरेली समेत 3 मार्गो का होगा चौड़ीकरण, 23.7 किलोमीटर लंबी सड़कें बनेगी दो लेन।