सबलगढ़: तहसील के बामसौली गांव में रामलीला का भव्य आयोजन जारी
सबलगढ़ तहसील के बामसौली गांव में रामलीला का भव्य आयोजन जारी है सोमवार की रात मंचित हुआ केवट संवाद, जिसे देखने के लिए उमड़ी हजारों की भीड़। रामलीला के कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। धार्मिक उत्साह और जयकारों से गूंज उठा पूरा परिसर, यह कार्यक्रम श्याम 7 बजे से देर रात तक लोग लीला का आनंद लेते रहे यह