कटिहार: कटिहार के दिघरी के पास पुर्णिया से निर्दलीय प्रत्यासी पप्पू यादव की गाड़ी हो गई डिटेंन-अभिजीत सिंह(डीएसपी )
पूर्णिया चुनाव में सांसद प्रत्याशी पप्पू यादव पर रुपया बांटने का लगा आरोप,50 हज़ार नगद के साथ पुलिस ने पप्पू यादव के दो गाड़ी को किया डिटेन। पप्पू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। वह अपने समर्थकों के साथ पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के कटिहार कोढ़ा विधानसभा के इलाके में रुपया बांटने के लिए आए थे। प्रशासन जैसे उन्हें रोक लिया है।