बड़वानी: दाभड निवासी का तकनीकी कारणों से बीपीएल राशन कार्ड हुआ बंद, जनसुनवाई में चालू कराने के लिए दिया आवेदन
ग्राम दाभड निवासी विष्णु कुमार रामेणे पिता स्वर्गीय जगन्नाथ रामेणे ने अधिकारियों को आवेदन कर अपना बीपीएल राशन कार्ड पुनः चालू करवाने की मांग को लेकर आवेदन दिया है, आवेदक विष्णु रामेणे ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं और बीपीएल कार्ड तकनीकी कारणों से बंद होने से उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है उन्होंने आवेदन आज आवेदन किया।