अनूपपुर: सकरा में छात्रों को सर्पों की पहचान और बचाव की जानकारी दी गई, सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल ने दी जानकारी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सकरा में शनिवार को छात्रों को वर्षा ऋतु में अधिक सक्रिय रहने वाले सर्पों की पहचान एवं उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। यह जागरूकता सत्र जिले के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल द्वारा आयोजित किया गया, जिन्होंने छात्रों को विषैले एवं विषरहित सर्पों के बीच अंतर करना सिखाया।