शाहपुर पटोरी रेलवे आरपीएफ पोस्ट में कार्यरत कांस्टेबल सत्येंद्र राउत (54) का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से आरपीएफ महकमे सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। वे पटोरी थाना क्षेत्र के ताराधमौन निवासी राम लोभित राउत के पुत्र थे। दिवंगत जवान का पार्थिव शरीर उनके आवास से आरपीएफ पोस्ट लाया गया।