रातू: रातू में थाना प्रभारी के नेतृत्व में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन!
Ratu, Ranchi | Oct 31, 2025 आज शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025 समय 7 बजे रातू में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मोत्सव पर आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में पूरा रातू आज दौड़ा. थाना प्रभारी रामनरायण सिंह के नेतृत्व में "रन फॉर यूनिटी" कार्यक्रम की शुरुआत रातू चट्टी स्थित सीएनराज हाई स्कूल के मैदान से किया गया. जिसका समापन रातू काठीटांड़ चौक में हुआ।