घनारी: डंगोह खास में सड़क पर दिखा विशालकाय अजगर, ग्रामीणों में दहशत
Ghanari, Una | Sep 15, 2025 उपमंडल गगरेट के डंगोह खास गांव में गत रात्रि एक विशालकाय अजगर देखा गया। अजगर सड़क के बीचोंबीच आ गया और गनीमत रही कि किसी वाहन की चपेट में नहीं आया। अजगर की लम्बाई करीब 12 फुट से अधिक आँकी जा रही है। जिला वन अधिकारी अजय राणा ने सोमवार दोपहर 12 बजे बताया कि बीते दिनों में क्षेत्र में हुई भारी बारिश हुई है। लोग इन से भयवित न हो इनकी सूचना वन विभाग को दें।